Thursday, June 22, 2023

Blogger Meaning in Hindi: क्या आप जानते हैं ब्लॉगर कौन होते हैं

Blogger Meaning in Hindi: क्या आप जानते हैं ब्लॉगर कौन होते हैं

-Nextupsc / Akram Hashmi


assalam walekum /नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए लेख में जिसमें हम थोडा हट कर बात करने वाले हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Blogger Meaning in Hindi, ब्लॉगर कौन होते हैं, क्योंकि अधिकतर लोग जो Blogging की शुरुवात कर रहे हैं या फिर जो कुछ समय पहले से Blogging कर रहे हैं उन्हें एक ब्लॉगर का वास्तविक अर्थ पता नहीं होता है.

यदि आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में पता नहीं है तो आप Blog Meaning in Hindi वाले आर्टिकल को पढ़कर अच्छी प्रकार से ब्लॉग के बारे में समझ सकते हैं.
ब्लॉगर कौन होते हैं (Blogger Kaun Hote Hai)
अगर हम अर्थ की दुनिया से बाहर आये तो ब्लॉगर का मतलब बहुत कुछ होता है, सिर्फ एक ऑनलाइन लेखक को ब्लॉगर नहीं कहा जाता है, ब्लॉगर का वास्तविक अर्थ एक सच्चा ब्लॉगर ही जानता है. आइये हम समझने की कोशिस करते हैं कि वास्तव में एक ब्लॉगर कौन होता है.

अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो लेख में आगे बढ़ने से पहले आपसे निवेदन करूँगा कि लेख में बताये गए हर एक पॉइंट के साथ खुद को जोड़कर देखें, तभी आप एक ब्लॉगर का मतलब समझ पायेंगे नहीं तो ये शब्द आपको शायद ही समझ आयें.

#1 – Blogger: एक मेहनती व्यक्ति
#2 – Blogger: एक धैर्यवान व्यक्ति
#3: Blogger: समय का सदुपयोग करने वाला व्यक्ति
#4: Blogger: इन्टरनेट की ताकत को समझने वाला व्यक्ति
#5 – Blogger: बेहतर प्लानिंग करने वाला व्यक्ति
#6 – Blogger: नयी जानकारियों को सबसे पहले प्राप्त करने वाला व्यक्ति
#7 – Blogger: लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने वाला व्यक्ति
#8 – Blogger: सीखते रहना वाला इंसान
#9 – Blogger: कभी हार ना मानने वाला

लेकिन यहाँ पर भी हम एक नजर ब्लॉगर बनने के फायदों पर डाल लेते हैं.

एक ब्लॉगर में Discipline रहता है, वह अपने समय के महत्व को समझता है.
एक ब्लॉगर नयी – नयी चीजों को सीखता है.
ब्लॉगर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाता है, और वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है.
एक ब्लॉगर की अपनी पहचान होती है, उसके ब्लॉग पाठक उसे जानते हैं और उस पर भरोसा करते है.
ब्लॉगर अपने इन्टरनेट का सही उपयोग करता है.

अंतिम सोच: Blogger Meaning in Hindi
लेख को पूरा पढने पर आप जरुर समझ गए होंगे कि ब्लॉगर का वास्तविक मतलब क्या होता है और ब्लॉगर कौन होते हैं. ब्लॉगर को एक शब्द में बता पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं.

अगर हम सिर्फ यह कह दें कि एक व्यक्ति जो ऑनलाइन अपने ब्लॉग पर लिखता है वह Blogger कहलाता है, तो यह ब्लॉगर की मेहनत, प्रतिभा, धैर्य और बलिदान के साथ अन्याय होगा. इसलिए मैंने लेख में कोशिस की है कि आपको हर एक नजरिये से ब्लॉगर की सही परिभाषा दे सकूँ.

लेकिन तब भी कोई पॉइंट छूट गया है, या आपके मन में कुछ सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.इसके अलावा यदि आपके blogging से सम्बंधित कुछ प्रशन हैं तो आप हमें Mail कर सकते हैं या कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम जल्दी ही आपका जवाब देने की कोशिस करेंगे .

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही अंत में आपसे यह निवेदन जरुर करूँगा कि आप हमारे इस लेख Blogger Meaning in Hindi को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी ब्लॉगर का वास्तविक मतलब पता चल सके.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

nextupsc / Akram hashmi











No comments:

Post a Comment